ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है, मेरा भी है..
ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है, मेरा भी है
ये अफ़साना तेरा भी है, मेरा भी है
अपने ग़म को गीत बना कर गा लेना
राग़ पुराना तेरा भी है, मेरा भी है
तू मुझको और मैं तुझको समझाऊं क्या
दिल दीवाना तेरा भी है, मेरा भी है
शहर मे गलियों-गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है, मेरा भी है
मयख़ाने की बात न कर वाईज़ मुझसे
आना-जाना तेरा भी है, मेरा भी है..
सोचता हूँ के तुझे हाथ लगा कर देखूँ..
गीले बालों को उसने झटका यूँ सलीके से...
Post a Comment